Posts

Showing posts from September, 2018

Bharat hamko jaan se pyara hai भारत हमको जान से प्यारा

Bharat hamko jaan se pyara hai भारत हमको जान से प्यारा भारत हमको जान से प्यारा है सबसे न्यारा गुलिस्ताँ हमारा है सदियों से भारत भूमि दुनिया की शान है भारत माँ की रक्षा में जीवन कुर्बान है भारत हमको जान से प्यारा है सबसे न्यारा गुलिस्ताँ हमारा है उजड़े नहीं अपना चमन, टूटे नहीं अपना वतन दुनिया धर धरती कोरी, बरबाद ना कर दे कोई मंदिर यहाँ, मस्जिद वहाँ, हिंदू यहाँ मुस्लिम वहाँ मिलते रहें हम प्यार से जागो!! हिंदुस्तानी नाम हमारा है, सबसे प्यारा देश हमारा है जन्मभूमि है हमारी शान से कहेंगे हम सभी तो भाई-भाई प्यार से रहेंगे हम हिंदुस्तानी नाम हमारा है आसाम से गुजरात तक, बंगाल से महाराष्ट्र तक झनकी रही गुन एक है, भाषा अलग सुर एक है कश्मीर से मद्रास तक, कह दो सभी हम एक हैं आवाज़ दो हम एक हैं जागो!! भारत हमको जान से प्यारा है सबसे न्यारा गुलिस्ताँ हमारा है - पी. के. मिश्रा